-लकी ड्रा में एक छात्र को मिली साइकिल और अन्य पुरस्कार
ग्रेटर नोएडा,25 दिसम्बर। सिग्मा-1, स्थित ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल के प्रांगण में क्रिसमस कार्निवाल बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने प्रांगण को सुंदर तरीके से सजाया गया था। विद्यालय के संस्थापक गौरव गुप्ता एवं संस्थापिका नम्रता गुप्ता विद्यालय की प्रधानाचार्या मंजू कौल रैना एवं उप प्रधानाचार्या मेहर अफशाँ की उपस्थिति में नन्हें-मुन्नों द्वारा प्रस्तुत नृत्य से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
विद्यालय की प्रधानाचार्य ने सभी आगंतुकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह अवसर प्रेम और सद्भाव का प्रतीक है। विद्यालय प्रांगण में विभिन्न प्रकार के मनोरंजक खेलों, झूलों,तरह-तरह के खान-पान संबंधी स्टॉलों, और आर्केस्ट्रा आदि के द्वारा मनोरंजन का उचित प्रबंध था। विद्यालय द्वारा दिए गए राफेल टिकट पर पुरस्कारों की घोषणा की गई । प्रथम पुरस्कार विजेता हनी तोंगड़ कक्षा नवम को साइकिल पुरस्कार के रूप में दी गई। द्वितीय विजेता बानिया भाटी नर्सरी -ए की छात्रा को स्टडी टेबल तथा तृतीय और अंतिम पुरस्कार विजेता विद्यालय की अध्यापिका स्वाति पुजारी को वंडर शेफ ब्लेंडर दिया गया। विद्यालय के सभी बच्चों ने और उनके साथ आए हुए अभिभावकों ने इस अवसर पर अपना भरपूर मनोरंजन किया। सभी आगंतुक अभिभावकों ने इस कार्निवाल की प्रशंसा की।