–8 नवम्बर को आयोजित की जाएगी परीक्षा, कक्षा पांच से लेकर आठ तक के छात्र होगे शामिल
— परीक्षा में प्राप्त होने के आधार पर तय होगी स्कूल की ग्रेडिंग
धनंजय चन्द्र मिश्रा
ग्रेटर नोएडा 26 सितंबर । परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के बौद्धिक क्षमता जांचने के लिए आठ नवम्बर को ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में कक्षा पांच से लेकर कक्षा आठ तक के 35 हजार छात्र छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षा में प्राप्त हेने वालें अंको के आधार पर स्कूल को ग्रेड दिया जाएगा। कम ग्रेड पाने वाले स्कूल के अध्यापकों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा। जनपद में यह परीक्षा 8 नवम्बर को आयोजित की जाएगी। इसके लिए बीटीसी प्रशिक्षुओं को पर्यवेक्षक बनाया गया है। इनकी देख-रेख में यह परीक्षा होगी। शासन की तरफ से 50 प्रश्नों का प्रश्न पत्र दिया जाएगा। छात्र दो घंटे के समय में यह परीक्षा देंगे।
–पांच बिषयों पर होगी परीक्षाः
जिलें में 472 प्रथमिक स्कूल और 214 जूनियर हाईस्कूल संचालित हैं। जिनमें 86 हजार छात्र छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर रहे है। इन स्कूलों में पढा़ई का स्तर सुधारने के लिए शासन ने ग्रेडिंग कराने का निर्णय लिया है। शासन इन छात्रों को हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विषयों में मजबूत बनाने के लिए बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर ग्रेडिंग परीक्षा आयोजित कराने जा रहा है।
–स्कूल, शिक्षक और बीएसए सब की होगी ग्रेडिंग:
बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर होने वाली ग्रेडिंग परीक्षा में छात्रों को प्राप्त होने वाले अंको के आधार पर शासन स्कूल, शिक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी तक की ग्रेडिंग तय करेगा। कम ग्रेडिंग प्राप्त करने वाले शिक्षकों व बेसिक शिक्षा अधिकारी को शासन प्रशिक्षत भी करेगा।
—इस तरह मिलेगी ग्रेड
प्राप्त नंबर स्कूलों को ग्रेड
80 से 100 प्रतिशत ए प्लस़
70 से 79.99 प्रतिशत ए
60 से 69.99 प्रतिशत बी
50 से 59.99 प्रतिशत सी
35 से 49.99 प्रतिशत डी
34.99 प्रतिशत तक ई
–ग्रेडिंग परीक्षा से प्राप्त अंको के आधार पर स्कूल में पढ़ाई के स्तर की जांच का पता चलेगा। कम ग्रेडिंग प्राप्त करने वाले स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। परीक्षा की सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है।
बलमुकुदं प्रसाद: बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतमबुद्ध नगर