ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ ने शारदा विवि के विद्यार्थियों को किया सम्बोधित

ग्रेटर नोएडा। शारदा विश्वविद्यालय में नए सत्र के छात्रों के लिए आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम का समापन हो गया, एक सप्ताह तक चले इस कार्यक्रम में विभिन्य संकायों के लिए भिन्न भिन्न विशेषज्ञों ने भाग लिया। मास कम्युनिकेशन के लिए मीडिया जगत के नामी गिरामी हस्तियों ने भाग लेकर छात्रों का मनोबल बढ़ाया। मैनेजमेंट, लॉ, डिज़ाइन, आर्किटेक्चर सहित सभी विभागों में विशेषज्ञों ने अपने विचारों से छात्रों को लाभान्वित कराया। स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग के ओरिएंटेशन प्रोग्राम में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण ने विद्यार्थियों तथा उनके अविभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जल्द ही ग्रेटर नोएडा को पूरे देश में एक विशेष स्थान प्राप्त होगा। अभी भी पूरे देश में ग्रेटर नोएडा चंडीगढ़ के बाद दूसरा प्लानिंग से बना हुआ सिटी है। फिर भी बहुत कुछ करने की जरुरत है यहां कोई स्थान नहीं है जहां कोई व्यक्ति परिवार के साथ एक घंटा समय बिता सके। जल्दी ही हम शारदा विश्वविद्यालय के सहयोग से अल्फ़ा कमर्शियल बेल्ट में इस तरह का पहला प्रयोग करने जा रहे हैं। उन्होंने छात्रों तथा उनके माता पिता को शारदा विश्वविद्यालय को चुनने के लिए बधाई दिया। शारदा विश्वविद्यालय के चांसलर पी. के. गुप्ता ने सभी नए छात्रों का अभिवादन करते हुए कहा कि आप सभी अपने आप को इतना ऊंचे स्तर पर ले जाएं की आपको नौकरी खोजने का जरुरत ना पड़े बल्कि आप दूसरों को नौकरी देंगे।  प्रो चांसलर वाई के गुप्ता ने छात्रों को सर्वश्रेठ प्रायोगिक सुविधा उपलब्ध कराने की वचनवद्धता दोहराई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *