ग्रैंडमाँ प्री-स्कूल एण्ड डे केयर में मनाया वर्ल्ड हार्ट डे

-शहरवासियों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का किया जागरुक

ग्रेटर नोएडा।ग्रेनो के पी-थ्री सेक्टर में स्थित ग्रैंडमाँ प्रीस्कूल एंड डे केयर में वर्ल्ड हार्ट डे के उपलक्ष में फायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस में सभी मदर्स ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया एवं स्वादिष्ट व्यंजन बनाये। कार्यक्रम  की मुख्य अथिति आरोही अमित श्रीवास्तव, डीएसपी रहीं। उन्होंने प्रतियोगिता की जजमेंट भी की। वहीँ सरकार द्वारा चलाये गए नो प्लास्टिक के मुहिम को सभी ने मिलकर समर्थन दिया एवं शपथ ली कि सभी मिलकर प्लास्टिक, जो की हमारे वातावरण को प्रदूषित कर रहा है उसका इस्तेमाल ख़तम कर देंगे। इनर व्हील क्लब ऑफ़ नवीन ग्रेटर नॉएडा ने सभी प्रतिभागियों को कपड़े से बने किचन बैग भेंट किये जो की सब्जी खरीदने एवं अन्य खरीदारी में इस्तेमाल किये जा सकते हैं। ग्रैंड माँ स्कूल का उद्देश्य सदैव बच्चों को एक प्रेरणा स्रोत छवि देना है जिससे वह अपना जीवन सफल जीवन बना सकें। प्राचार्य अनीता सिंगला ने सभी प्रतिभागियों एवं मैडम आरोही का धन्यवाद किया एवं बच्चों को हेल्दी  फ़ूड खाने के लिए प्रेरित किया।

Spread the love
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *