रबूपुरा। बीती रात कोतवाली अंर्तगत कक्षा 6 में पढ़ने वाली छात्रा को बाईक सवारों द्वारा घर के बाहर से अगवा करने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि गनीमत रही कि कस्बा से कुछ दूरी पर सामने से आ रहे वाहनों को देख बदमाश छात्रा को रास्ते में छोड़कर फरार हो गये। राहगीरों ने पीड़िता को उसके घर पहुंचाया तो उसने आपबीती बताई। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अनुसार कस्बा निवासी व्यक्ति ने शिकायत की है कि उसकी 13 वर्षीय पुत्री ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 7 बजे वह किसी काम के चलते अपने घर से बाहर निकली थी। आरोप है इसी दौरान एक बाईक पर सवार होकर आये दो अज्ञात युवकों ने उसका मुंह दबा कर जबरन बाईक पर बिठा लिया और लेकर जंगल की तरफ फरार हो गये। कुछ दूरी पर पहंुचने पर किशोरी ने शोर मचाना शुरू किया तो सामने से बाईकों पर आ रहे ग्रामीणों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। बताया जाता है अपने को घिरता देख बदमाश लड़की को रास्ते में फेंक कर फरार हो गये। जिसके बाद राहगीरों ने पीड़िता से पूछताछ कर उसे उसके घर पहुंचाया। किशोरी ने समूची घटना परिजनों को बताई तो उन्होंने कोतवाली जाकर मामले की शिकायत की है। कोतवाली निरीक्षक दिनेश यादव को कहना है कि तहरीर पर सम्बंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।