रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र में पडोसियों द्वारा घर में घुसकर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। साथ ही विरोध करने पर पथराव करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। उधर पुलिस जानकारी से इंकार करते हुए तहरीर मिलने पर जांचोपरान्त कार्रवाई की बात कह रही है। गांव सिरौली बांगर निवासी रामेश्वर का आरोप है कि शनिवार को वह अपने खेतों पर गया हुआ था। तभी गांव का ही एक व्यक्ति घर में घुस आया और गाली-गलौच करने लगा विरोध करने पर उक्त ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पीड़ित की मां, पिता व बहन के साथ मारपीट की और पथराव किया।
घर में घुसकर किया मारपीट और पथराव
