रबूपुरा। स्थानीय पुलिस पर बाजार से समान लेने आये आर्मी जवान के साथ चैकिंग के दौरान अभ्रदता करने का आरोप लगा है। जवान के परिचय देने पर भी गाली-गलौच करते हुए भुगत लेने की धमकी दे डाली। जवान ने मामले से अपने अधिकारियों को अवगत कराते हुए अब पुलिस के उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है। बकौल पीड़ित प्रवीन आर्मी में बतौर जवान अरूणाचल प्रदेश में तैनात हैं। करीब एक सप्ताह से छुट्टी पर अपने गांव मुरादगढ़ी में रह रहे हैं। आरोप है कि रविवार को वह किसी काम से रबूपुरा आये थे। वहां से लौटते समय रास्ते में चैकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों ने रोक लिया और अभ्रदता की। जवान के परिचय देने के बावजूद भी उसके साथ गाली-गलौच कर भुगत लेने की धमकी तक दे डाली। कोतवाली प्रभारी विनीत कुमार ने मामले की जानकारी से इंकार किया है।