रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बीती रात चोरों ने मकान की दीवार काटकर नकदी व घरेलू सामान पर हाथ साफ कर दिया। सुबह होने पर पीड़ित को घटना की जानकारी हुई तो उसने पुलिस से शिकायत कर कार्यवाई की मांग की है। उधर पुलिस जानकारी से इंकार कर रही है। पुलिस से की गई शिकायत के अनुसार गांव पचोकरा निवासी रामवीर पुत्र भगवान सिंह का कहना है कि शुक्रवार रात वह परिवार कर साथ घर के बरामदे में सो रहे थे। इसी दौरान किसी समय चोरों ने पीछे से कमरे की दीवार काटकर अलमारी में रखे 1 लाख 19 हजार रुपए व कुछ घरेलू समान चोरी कर लिया। बताया जाता है कि सुबह होने पर पीड़ित को घटना की जानकारी हुई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित ने किसी को देने के लिये बैंक से पैसे निकाले थे। समूचे घटनाक्रम की पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाई की मांग की गई है। लोगों का आरोप है कि पुलिस की उदासीनता के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं और चोरी की वारदात निरन्तर बढ़ रही हैं। पूर्व में भी कई घटनाएं हो चुकी हैं परंतु पुलिस किसी भी मामले का खुलासा नहीं कर सकी है।