नई दिल्ली। ईद की खुशियां पूरे देश में मनाई जा रही हैं,जम्मू कश्मीर में ईद-उल-अजहा ) के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। ईद के मद्देनजर 300 टेलिफोन बूथ भी बनाए गए हैं, जिसके जरिये आम लोग अपने रिश्तेदारों से बात कर सकेंगे. इससे पहले राज्य में छुट्टी के दिन बैंक और एटीएम भी खुले रहे. कश्मीर घाटी में ईद से पहले पिछले दो दिन धारा 144 में ढील दी गई थी, जिस दौरान लोगों ने खरीदारी की. दुकानें सजीं और लोगों की चहलपहल भी बाज़ारों में दिखने लगी, लेकिन कल दोपहर बाद हालात ख़राब होने की आशंका में धारा 144 फिर से लागू कर दी गई. इस बीच ईद को देखते हुए प्रशासन ने अपनी ओर से लोगों की सुविधा के लिए कई खास इंतज़ाम करने का दावा किया है. वहीं कल जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया में आई उन ख़बरों का भी खंडन किया था, जिनमें पिछले दिनों कश्मीर घाटी में हिंसा की बात कही गई थी।
सरकार ने लोगों के लिए व्यवस्था
ट्रेजरी और बैंक छुट्टी के दिन भी खुले
24 घंटे काम कर रहे हैं ATM
कर्मचारियों का वेतन जारी किया गया
विकास कार्य पर हुए ख़र्च का प्राथमिकता से भुगतान
सब्ज़ी, दूध, अंडे जैसी चीजें घर तक पहुंच रही हैं
हर ज़िले में राशन की दुकानें खुली
कश्मीर डिवीजन में 3,357 राशन की दुकान चालू
राज्य में ज़रूरी सामानों का पर्याप्त स्टॉक
सभी छोटे बड़े अस्पताल काम कर रहे हैं
300 स्पेशल फोन बूथ का इंतज़ाम
24 घंटे बिजली, पानी की सप्लाई
ईद के लिए किराना, बेकरी, मिठाई की दुकानें खुली
कश्मीरी छात्रों के लिए ख़ास इंतज़ाम