ग्रेटर नोएडा,11 अगस्त। जेवर विधानसभा क्षेत्र में हुई भारी जल वृष्टि के दैवीय प्रकोप से गांव दूबली के एक निवासी का घर गिर गया, जिसमें उनके परिवार के चार लोग काल कलवित हो गए व कुछ अन्य लोग भारी आधात से पीड़ित हुए। परिवार पर आई इस विपदा के मद्दे नज़र जिला गौतमबुद्ध नगर की सामाजिक संस्था एक्टिव सिटीजन टीम सामने आई और उसने इस परिवार की तत्काल राहत के लिए कुछ तिरपाल, आंटा, चीनी, दाल, चावल, बिस्कुट, तेल, घी इत्यादि की क्षेत्र के विधायक की उपस्थिति में मदद की। इस अवसर पर संस्था के सरदार मंजीत सिंह, मनोज गर्ग, हरेन्द्र भाटी, कवि ओम रायज़ादा इत्यादि मौजूद थे।