रबूपुरा। शुक्रवार शाम जिम से अपने घर लौट रहे युवक पर तीन लोगों ने हमला करते हुए घायल कर दिया। परिजनों ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने शिकायत पर 3 अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अनुसार कस्बा के मोहल्ला आजाद नगर निवासी साजिद पुत्र शहीद का आरोप है कि शुक्रवार शाम करीब 8 बजे जिम करके अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते मे पहले से खड़े तीन युवकों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। शोर शराबा सुन लोगो को आता देख आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस का कहना है पीड़ित की तहरीर पर आरोपी धीरज समेत 3 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
जिम से लौट रहे युवक से मारपीट,तीन के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
