ग्रेटर नोएडा,28 मई। कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट जीएनआईओटी ने “आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस इन रियल लाइफ” पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया। इस वेबिनार में सौ से अधिक चयनित लोगों ने भाग लिया।
छात्रों के साथ अन्य प्रतिष्टित संस्थानों के प्रोफेसरों ने भी हिस्सा लिया। करीब दो घंटे चली इस वेबिनार में पांच एक्सपर्ट्स डॉ. राजेश गोयल, निदेशक जीएनआईओटी, डॉ. अनुरंजन मिश्रा, डॉ. राजदेव तिवारी, प्रो. विधा शर्मा व प्रो. तरणप्रीत कौर ने अलग-अलग विषयों पर अपना व्याख्यान दिया। प्रतिभागियों द्वारा वेबिनार को काफी सराहा गया, ऐसे में कॉलेज प्रबंधन ने आयोजको को प्रोत्साहित करते हुए ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रेरित किया।