जीडी गोयनका क्रिसमस कार्निवाल में बच्चों का दिखा उत्साह, आयोजित हुए कई कार्यक्रम

GD Goenka Public School, Greater Noida

-कार्निवाल में बच्चों के मनोरंजन के लिए आयोजित किए गये थे कार्यक्रम

ग्रेटर नोएडा 15 दिसम्बर। स्वर्ण नगरी स्थित जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल में क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया गया। पूरे विद्यालय को रंग विरंगे गुब्बारों, क्रिसमस ट्री व घंटियों आदि से सजाया गया। कार्निवल का विषय सपनों की दुनिया था। इस कार्निवल का उद्देश्य विद्यार्थियों में सर्व धर्म संभाव की भावना का विकास करना। क्रिसमस का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाने के साथ-साथ छात्रों में व्यापार कौशल का विकास करना था। इसमें विद्यालय की सभी कक्षाओं ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने अपनी रूचि के अनुसार विभिन्न खाद्य पदार्थों तथा खेलों के स्टाल लगाये। विद्यालय प्रांगण में बाहरी लोगों ने भी अपने उत्पादकों की दुकानें लगाईं।

GD Goenka Public School, Greater Noida GD Goenka Public School, Greater Noida

विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. रेणू सहगल ने विद्यालय के अध्यक्ष दिनेश करनानी तथा निर्देशक दीपक करनानी एवं स्कूल सदस्य कमेटी की संरक्षिका मैना देवी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने कार्निवल का निरीक्षण भी किया तथा स्टाल पर जाकर छात्रों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं जैसे बेबी शो, नृत्य, चित्रकला, टैलेंट शो, क्विज, तम्बोला आदि का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों, अभिभावकों तथा अतिथियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। विभिन्न प्रकार के झूलों का भरपूर आनंद लिया। बग्गी में सवार सांता क्लॉज़ ने आकर बच्चों को मिठाइयाँ बांटकर कार्यक्रम में धूम मचा दी।  अंत में लकी ड्रा निकाल कर, लोगों को बहुमूल्य पुरस्कार वितरित करके कार्यक्रम का समापन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने क्रिसमस की बधाई देते हुए सबको धन्यवाद दिया।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *