ग्रेटर नोएडा,1 जून। स्वर्णनगरी स्थित जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल अपने छात्रों लिए दस दिवसीय ऑनलाइन समरकैंप का आयोजन सोमवार से प्रारंभ कर रहा। जिसमें विभिन्न विषयों का ज्ञान गतिविधियों द्वारा (फन ऐक्टिविटी) एवं व्यायाम संबंधी गतिविधियाँ सम्मिलित हैं। जिसका समापन 12 जून को होगा। यही नहीं यह विद्यालय विभिन्न गतिविधियों के साथ बच्चों में कौशल निर्माण करने में हमेशा लगा हुआ है। इसके अंतर्गत छात्र कठपुतली द्वारा कहानी वाचन, नृत्य, संगीत, आर्ट एवं क्राप्ट तथा पाक कला के द्वारा आनंदपूर्वक अपने समय को व्यतीत कर सकते हैं तथा किसी प्रकार का कोई गृह कार्य नही होगा। यह निःशुल्क तथा घर में रह रहे बच्चों के प्रसन्नता युक्त समय को यापन करने का साधन मात्र है, जिसके द्वारा छात्रों में अनेक प्रकार के जीवन उपयोगी कौशल का विकास होगा। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. रेणू सहगल ने छात्रों को उत्साहित करते हुए कहा कि इससे छात्रों का बहुमुखी विकास होगा तथा इस वैश्विक महामारी में शारीरिक क्षमता का विकास और छात्रों में उत्साह की वृद्धि होगी। अंत में छात्रों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करते हुए शुभकामनाएं दीं।
जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल ने शुरु किया बच्चों के लिए ऑनलाइन समरकैंप
