ग्रेटर नोएडा,31 दिसम्बर। ग्रामीण गौतम बुद्ध नगर कप जीपीएल-4 में दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया मुकाबला लडपुरा व इलाहाबास के बीच खेला गया। लड़पुरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 186 रन बनाए। लड़पुरा की तरफ से धर्मेंद्र शर्मा 44 बॉल 4 चौके एक छक्का 52 रन विवेक 23बॉल 300 के 3 छक्के से 30 रन प्रशांत 17 बॉल 1 चौका 3 छक्के 32 रन इलाहाबास की गेंदबाजी में सचिन ने 4 ओवर 49 रन 3 विकेट। जवाब में इलाहाबास की टीम 18.1 ओवर में 110 रन ही बना सकी, टीम को 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इलाहाबास के महेश 25 बॉल 24 रन पॉली 12 बॉल 20 रन नवीन ने 16 रन बनाए। लड़पुरा की तरफ से गेंदबाजी में विपिन 4 अवर्स 9 रन देकर 6 विकेट प्रिंस 4 ओवर 17 रन दो विकेट लिए। धर्मेंद्र और कपिल को एक-एक सफलता मिली। मैन ऑफ द मैच विपिन भाटी, प्लेयर ऑफ द मैच महेश गुर्जर। इलाहाबास को हराकर लड़पुरा ने फाइनल में प्रवेश किया। वहीं रोजा याकूबपुर की टीम ने नवादा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया । सेमीफाइनल मुकाबला रोजा व नवादा के बीच खेला गया, जिसमें नवादा में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रोजा याकूबपुर की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 195 रन बनाए, रोजा की तरफ से रजनीश ने 39 गेंद में 4 छक्के, दो चौके 57 रन। जानू ने 24 गेंद 2 चौके 2 छक्के 34 रन, गौरव 20 गेंद 1 छक्का, तीन चौका 30 रन। नवादा की तरफ से गेंदबाजी में जीत चौधरी 4 और 32 रन दो विकेट। संजीव डेविन और सुमित को एक-एक सफलता मिली। जवाब में नवादा की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 176 रन ही बना सकी, और 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा। नवादा की तरफ से जीत चौधरी 35 बॉल 700 का 1 छक्का 45 रन अजीत 34 बॉल 4 चौके 3 छक्के 53 रन रवि 18 बॉल 32 रन। रोजा की तरफ से गेंदबाजी में प्रवेश 4 और 18 रन 3 विकेट, सुमित और गोलू को दो-दो सफलताएं मिली। मैन ऑफ द मैच प्रवेश नागर, बेस्ट फिल्डर गोलू, प्लेयर ऑफ द मैच जीत चौधरी को चुना गया। नवादा को हरा रोजा ने फाइनल में प्रवेश किया। जीपीएल 4 फाइनल मुकाबला लडपुरा में रोजा याकूबपुर के बीच खेला जाएगा। इस अवसर पर जीपीएल चेयरमैन एडवोकेट रविंद्र भाटी, महेश गुर्जर, विक्रम लोहिया, भोपाल नागर, गोपाल भाटी, रिंकू प्रधान मायेचा रवि नागर बिंदर नागर अनिल नागरदेवेंद्र मुखिया सुखबीर वाल्मिकी जगपाल नागर आदि लोग मौजूद रहे।
जीपीएल-4 फाइनल में लड़पुरा और रोजा याकूबपुर के बीच होगा मुकाबला
