जीबीयू में चल रहे संविधान सप्ताह का हुआ समापन, इस दौरान कई प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा,1 दिसम्बर। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के विधि विभाग में 26 नवंबर से चल रहे संविधान सप्ताह का सोमवार को समापन हो गया। इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में संविधान पर आधारित एक वेबिनार, एक “रिडिंग द प्रियम्बल” सत्र और अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के अनुसार संविधान की प्रस्तावना का पाठन किया गया साथ ही “एसेस टू जस्टिस एंड द कॉन्स्टिटूशन ओफ़ इंडिया” विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में इलाहाबाद हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस प्रदीप कांत का वक्तव्य हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वि.वि. के कुलपति प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा ने की। इसके पश्चात संविधान पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे निबंध प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, मोनो एक्ट और सिनेमा लेक्स का आयोजन किया गया। जिसमें देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। अंतिम दिन इन सभी प्रतियोगिताओं के परिणामों की घोषणा कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम के समापन सत्र की अध्यक्षता स्कूल ऑफ लॉ के डीन प्रोफेसर एसके सिंह ने की। साथ ही कार्यक्रम में स्कूल ऑफ लॉ की विभागाध्यक्ष डॉ. ममता शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में जीबीयू की छात्रा मानसी सिंह प्रथम रही साथ ही जीबीयू की छात्रा गरिमा मनी फर्स्ट रनर अप एवं अमिटी लॉ स्कूल की छात्रा अनुषा अग्रवाल सेकंड रनर अप रही। निबंध प्रतियोगिता में लक्ष्मी प्रसाद उस्मानिया यूनिवर्सिटी के छात्र प्रथम रहे वहीं साक्षी दुबे गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय की छात्रा रनर अप रही। सिनेमा लेक्स प्रतियोगिता में जीबीयू के छात्र मिलिंद सारस्वत प्रथम रहे तो जीबीयू की छात्रा अंकिता यादव फर्स्ट रनर अप रही। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 52 छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिसमें गोहाटी यूनिवर्सिटी के छात्र अश्विनी कुमार शर्मा प्रथम रहें तो वहीं बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी के छात्र हितेश बालिजा फर्स्ट रनर अप और उस्मानिया यूनिवर्सिटी के छात्र लक्ष्मी प्रसाद बोडा सेकंड रनर अप रहें। इसके साथ ही मोनो एक्ट प्रतियोगिता में जीबीयू की नताशा तिवारी प्रथम रही वही जीबीयू के सुधांशु कश्यप और जीबीयू की नव्या मिश्रा फर्स्ट रनर अप रहे एवं जीबीयू के उल्लास मैथ्यू सेकंड रनर अप बने। अंत में इस संविधान सप्ताह कार्यक्रम के फ़ेकल्टी कोर्डिनेटर डॉ. प्रकाश चन्द्र दिलारे ने सभी अतिथियों, प्रतियोगियों और आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम में स्कूल ओफ़ लॉ के छात्र छात्राओं द्वारा अकादमिक गतिविधियों के साथ अन्य गतिविधियों में छात्र छात्राओं की प्रतिभागिता बढ़ाने एवं उन्हें प्रोत्साहित करने उद्देश्य से बनाए गए ग्रूप “कम्यूनिटी फ़ॉर लॉ स्टूडेंट्स” के सभी सदस्यों के साथ देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के अनेक छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में वि.वि. एवं लॉ स्कूल के अनेक संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

Spread the love