जोनल स्पोट्स फेस्ट के समापन पर खिलाड़ियों को किया सम्मानित

ग्रेटर नोएडा। द्रोणाचार्य ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्शन्स में जोनल स्तरीय तीन दिवसीय डॉ. अब्दुल कलाम स्पोर्टस फेस्ट के अन्तिम दिन प्रतिभागियों ने किया अपने हुनर का प्रदर्शन। जोनल कोआर्डिनेटर डॉ. एस. के. श्रीवास्तव ने बताया कि स्पोर्टस फेस्ट में में हुये खेलों में लम्बीकूद, पुरूष वर्ग में एक्यूरेटइन्स्टीट्यूट के छात्र सुबोध कुमार को प्रथम, जेएसएस के छात्र फरहान मजीद को द्वितीय तथा यूनाइटेड के छात्र मोहित कुमार तृतीय स्थान पर विजयी रहे। लम्बीकूद, महिला वर्ग में विश्वेश्वरैया की छात्रायें नितिका प्रथम एवं पिंकी द्वितीय स्थान तथा आईईसी की छात्रा अनन्या यादव तृतीय स्थान पर रही। ऊंचीकूद, पुरूष वर्ग में एनआईटी के छात्र सौरव कुमार को प्रथम एवं जेएसएस के छात्रो आनन्द कुमार यादव द्वितीय एवं फरहान मजीद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊॅचीकूद, महिला वर्ग में एपीजे की छात्रा अनन्या भारद्वाज को प्रथम,लाएड की छात्रा पूनम को द्वितीय एवं एनआईटी की छात्रा शुभी श्रीवास्तव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। शॉटपुट, पुरूष वर्ग में आईआईएलएम के छात्र प्रिन्स कुमार को प्रथम, आईटीएस के छात्र शील वर्धन को द्वितीय एवं जीएल बजाज के छात्र अमन दीप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। शॉटपुट, महिला वर्ग मे गालगोटिया की छात्रा दीपिका यादव को प्रथम एवं आईआईएलएम की छात्रायें चारू गौतम को द्वितीय एवं रितिका श्रीवास्तव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जैवेलिन, पुरूष वर्ग में लाएड के छात्र राजीव रंजन को प्रथम एनआईटी के छात्र रोहन कौशल को द्वितीय एवं यूनाइटेड के छात्र नितिश कुमार खारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जैवेलिन, महिला वर्ग में जेएसएस की छात्रा अंशिता सिंह ने प्रथम एवं एनआईटी की छात्रायें मानसी सिंह  ने द्वितीय एवं अपूर्वा शक्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो, पुरूष वर्ग में एनआईटी के छात्र मृणाल भारद्वाज को प्रथम,द्रोणाचार्य के छात्र मुनेन्दर प्रताप सिंह को द्वितीय एवं जीएलबजाज के छात्र अक्षय रावत को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। संस्थान के निदेशक डॉ. आशीष सोती एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि प्रभात राव ने खेल कूद प्रतिस्पर्धाओं में विजयी होने वाले सभी छात्र छात्राओं को मेडल , ट्राफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर संस्थान के रजिस्ट्रार प्रो. बी एल कौल ,विनोद कुमार, आर.बी. सिंह, मनोज कुमार यादव एवं सभी संस्थानों के स्पोर्टस कोआर्डिनेटर मौजूद रहे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *