ग्रटेर नोएडा /जेवर। जेवर में एक व्यक्ति का एटीएम बदल एक लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की है।
नगेंद्र सिंह बसेरा अलीगढ़ के रहने वाले है। वह अपनी पत्नी अर्चना देवी के साथ किसी काम से रविवार को जेवर आये थे। जिसके बाद वह एक बैंक के एटीएम पर पहुंचे और अपना पिन जनरेट करने लगे। इसी बीच एटीएम में तीन से चार लोग घुस आए और उनका पिन देख लिया। इसके बाद पीड़ित से आरोपियों ने कहा कि उनकी जल्दी है वह अपना काम खत्म कर जल्दी वहां से हट जाए और ये कहते हुए आरोपियों ने एटीएम से उनका एटीएम कार्ड उन्होंने निकाल लिया। साथ ही पीड़ित को धोखा देकर उनका एटीएम कार्ड बदल दिया। जिसकी जानकारी पीड़ित को नही हुई और वह वहां से चले गए। अगले दिन पीड़ित के पास रुपये निकाले जाने के मैसेज आये। जब तक पीड़ित ने अपना कार्ड बंद कराया, तब तक पीड़ित के खाते से 1,03137 रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।
ठगों ने एटीएम कार्ड बदल निकाले एक लाख
