रबूपुरा। यमुना विकास प्राधिकरण द्वारा गांव में कराये जा रहे विकास कार्य में ठेकेदार द्वारा घटिया साम्रगी प्रयोग करने का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों ने निमार्ण कार्य रूकवाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। सीएम को भेजे पत्र के मुताबिक गांव भुन्ना तगा निवासी पवन शर्मा का आरोप है कि गांव के यमुना विकास प्राधिकरण ने गांव के विकास कार्य का जिम्मा एक निजी ठेकेदार को सौंपा है। गांव के निमार्ण कार्य में ठेकेदार द्वारा मानकों के अनुरूप साम्रगी का प्रयोग नहीं कर समस्त निमार्ण में घटिया साम्रगी लगाई जा रही है। ग्रामीणों ने कार्य रूकवा कर मामले की जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी लेकिन कोई समाधान नहीं किया गया। हताश होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेज कर मामले की शिकायत की गई है। उधर प्राधिकरण जूनियर इंजीनियर लौकेन्द्र श्रीवास्तव का कहना है कि ग्रामीणों की शिकायत पर उच्चाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया है तथा साम्रगी की गुणवत्ता एवं समस्त आरोपों की गहनता से जांच की जा रही है।