डीडी आरडब्ल्यूए ने आरडब्ल्यूए, बिजली, वैन्डर जोन मुद्दे को लेकर सीईओ ग्रेटर नोएडा से की मुलाकात

डीडी आरडब्ल्यूए ने आरडब्ल्यूए, बिजली, वैन्डर जोन मुद्दे को लेकर सीईओ ग्रेटर नोएडा से की मुलाकात

ग्रेटर नोएडा,26 अगस्त।डिस्टिक डेवलपमेंट रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने  एन पी सिंह, अध्यक्ष डीडी आरडब्लूए की अध्यक्षता में ग्रेटर नोएडा के समस्याओं के समाधान हेतु नरेंद्र भूषण सीईओ, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से मुलाकात की और अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखी व ग्रेटर नोएडा शहर की आरडब्ल्यूए के सशक्तिकरण व आरडब्लूए की मान्यता के विषय पर भी विस्तृत चर्चा की।

बैठक के दौरान उठाए गए प्रमुख मुद्दे इस प्रकार है:-

नंबर 1:-

ग्रेटर नोएडा शहर की समस्त आर डब्लूए को मानयता देने के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें उन्होंने कहा प्राधिकरण आरडब्लूए को सशक्त पावर देने के साथ-साथ पूरा सपोर्ट करेगा और आरडब्ल्यू के साथ मिलकर काम करेंगे।

नंबर 2

नोएडा पावर कंपनी  लिमिटड की तानाशाही को रोकने के लिए सीईओ को मुख्यमंत्री के नाम पर एक ज्ञापन दिया, जिसमें एनपीसीएल इस शहर में सबसे ज्यादा बिजली के बिल ले रही हैं और जनता की बात भी नहीं सुनी जाती, जिसमें फिक्स  चार्ज, अतिरिक्त, सिक्योरिटी ड्यूटी, चार्ज आगे लगाकर जनता को लूटने का कार्य कर रही है।

नंबर 3

ग्रेटर नोएडा शहर में कहीं भी प्राधिकरण की तरफ से कोई गोल्फ क्लब या सीनियर सिटीजन क्लब नहीं है। शहर में एक जेपी गोल्फ क्लब है जिसके मेंबरशिप लेना आम जनता के बस में नहीं है व इतनी महंगी मेंबरशिप लेकर क्लब का लाभ उठाना जनता के की कैपेसिटी से बाहर है, इसलिए नोएडा की तरह ग्रेटर नोएडा में गोल्फ क्लब स्टेडियम में क्लब बनाकर को निवासियों को खेलकूद, खाना-पीना अन्य सुविधा  मिल सके।

नंबर 4

ग्रेटर नोएडा शहर  के निवासी कुत्तों की समस्या से परेशान है इस विषय पर  नरेंद्र भूषण ने कहा कि पालतू कुत्ते और आवारा कुत्तों का प्रबंधन का कार्य आरडब्लूए को के माध्यम से कराया जाएगा। प्राधिकरण की ओर से कोशिश की जाएगी कि सेक्टर का हर एक निवासी आरडब्लूए की मेंबरशिप ले और आरडब्लूए मजबूत हो। प्राधिकरण कोशिश करेगा की आरडब्ल्यूए की मेंबरशिप बढ़वाई जाए और सेक्टर में कहीं भी एक जगह चिन्हित करके उनको वहां पर घूमने फिरने के लिए इजाजत दी जाएगी। आरडब्लूए की देखरेख में ही एजेंसी कुत्तों को ले जाएगी उनका इलाज करेगी, उनके गले में पट्टा डालेगी वह उसका रिकॉर्ड आरडब्लूए व एजेंसी दोनों रखेंगे। वैनडर्स के लिए एक पॉलिसी बनाई जाएगी, जिसके तहत हर जगह चौराहे पर सुंदर क्योस्क बनाए जाएंगे। जिसको किराए पर दिया जाएगा वह सेक्टर की आरडब्ल्यूए को भी उस किराए में से 25 से 50 प्रतिशत के बीच पैसा दिया जाएगा, जिससे आरडब्लूए अपने व सेक्टर के विकास में लगा सकेगी।

डीडी आरडब्ल्यूए के महासचिव शेर सिंह भाटी ने बताया कि सीओ ने सभी समस्याओं का जल्दी से जल्दी निराकरण करने के लिए आश्वासन दिया और एनपीसीएल के लिए उत्तर प्रदेश रेगुलेटरी कमिशन को पत्र लिखने के लिए भी आश्वस्त किया। एनपीसीएल कंपनी यूपीपीसीएल की दरों से ज्यादा बिजली का बिल नहीं ले सकता। इस मौके पर एनपी सिंह, अध्यक्ष,  शेर सिंह भाटी, महासचिव,  कुमार, उपाध्यक्ष व सुशील नागर आदि सदस्य थे।

 

 

Spread the love