ग्रेटर नोएडा। सेक्टर डेल्टा-दो की समस्याओं को लेकर गोल्डन फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यू के सचिव आलोक नागर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीपचंद से मिला और सेक्टर की समस्या को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर फेडरेशन के सचिव आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर डेल्टा-दो में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। आज तक ऐसी स्थिति कभी खराब नहीं हुई जितनी अबकी बार स्थिति खराब है। अगरजल्द ही सभी समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो सेक्टर वासी बड़े आंदोलन की तैयारी प्राधिकरण के खिलाफ कर रहे हैं जल्दी एक बड़ा आंदोलन प्राधिकरण के खिलाफ करेंगे। उन्होंने बताया कि सेक्टर डेल्टा-दो के लोग बहुत परेशान हैं, पार्कों में बड़ी-बड़ी घास हो रही है ग्रीन बेल्ट में बड़ी बड़ी झाड़ियां उग आई हैं, जिससे आए दिन सेक्टर में जहरीले जीव जंतु निकलते हैं। सेक्टर में विभिन्न जगह सीवर के ढक्कन टूटे पड़े हुए है,जिनमें आये दिन घटना घटती रहती है। सेक्टर के सामुदायिक केन्द्र की हालत खराब है ,ज्यादातर पंखे व लाइट बन्द पड़ी हुई है ,जगह जगह सीपेज की समस्या है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नियमित तरीके से साफ सफाई नहीं हो रही है, जगह-जगह पत्तों की डेरी और पेड़ों की कटिंग पड़ी हुई है जिससे जहरीले कीटाणु मच्छर पैदा हो रहे हैं। सेक्टर के पार्कों की ज्यादातर स्ट्रीट लाइट सभी बंद पड़ी हुई है, जिससे सेक्टर वासी रात में पार्क में घूम नहीं पा रहे हैं। इस मौके पर मनीष भाटी बीडीसी, नरेंद्र भारद्वाज सुनील नागर ,देवेंद्र सिंह यादव सभी लोग मौजूद रहे।