-वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने जांच कर की कार्रवाई
ग्रेटर नोएडा। शादी समारोह में बैंड बाजे पर डांस करने के दौरान तमंचा लहराने और फायरिंग करने के मामले में दादरी कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तमंचा बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया है। ज्ञात हो कि इससे संबंधित वीडियो वायरल होने हरकत में आई पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु की थी। इसके बाद खुलासा हुआ। एसपी देहात रणविजय सिंह ने बताया कि बैंड बाजे पर डांस करने के दौरान हाथ में तमंचा लेकर लहराने और फायरिंग करने का एक वीडियो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। संज्ञान में आने पर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला है कि वीडियो दादरी क्षेत्र का है। बैंड बाजे पर डांस के दौरान तमंचा लहराने वाले युवक की पहचान दादरी नगर के मोहल्ला नई आबादी निवासी जान मोहम्मद के रूप में की गई। आरोपी जान मोहम्मद बीते 2 अक्टूबर को अपने दोस्त की शादी में तमंचा लहरा रहा था। एसपी ने बताया कि दादरी पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।