रबूपुरा। कस्बे में आयोजित रामलीला मंचन व आगामी दिनों में निकलने वाले मेला जुलूस व त्यौहारों के मद्देनजर मंगलवार को कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की। इस दौरान तहसीलदार जेवर राकेश कुमार जयन्त ने आगामी 4 दिन निकलने वाली महाकाली शोभा यात्रा एवं दशहरा मेला के सम्बंध में जानकारी ली और उनकी समस्याएं सुनते हुए त्यौहारों के अवसर पर लोगों से शांति सौहार्द बनाये रखने की अपील की। कोतवाली प्रभारी विनीत कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए लोगों को आश्वस्त किया तथा कहा कि मानकों के अनुरूप कार्यक्रम आयोजित करें ताकि किसी को कोई असुविधा नहीं हो। किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। साथ ही उन्होंने अधीनिस्तों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस मौके पर एसआई राजवीर सिंह, ब्रहमपाल सिंह, जितेन्द्र कुमार, बंटी सिंह, नीरज गर्ग, नब्बू मीणा, मूलचंद मीणा, अश्वनी शर्मा, आकाश, बाबू आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।