दनकौर में अंग्रेजी की प्रवक्ता के घर में चोरी ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं यह स्थिति तब और अधिक गम्भीर हो जाती है जब पुलिस द्वारा चोरियों की वारदात का खुलासा नही किया जाता है। बीते डेढ़ महीने में दनकौर क्षेत्र में चोरी की बीस से अधिक वारदातें हो जाने के बाद भी दनकौर पुलिस चोरों का सुराग नही लगा सकी है जिसके कारण लोगों में पुलिस की कार्यशैली के प्रति रोष व्याप्त है। ताजा मामला दनकौर कस्बे का है। कस्बा निवासी पीड़िता सुधा शर्मा बिहारीलाल इंटर कॉलेज में अंग्रेजी की पूर्व प्रवक्ता हैं। पीड़िता के पुत्र चंद्रेश ने दनकौर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनका एक मकान कस्बा स्थित टीचर्स कालोनी में बना हुआ है। कुछ समय पहले इस मकान में किरायेदार रहते थे मगर किरायेदारों के जाने के बाद मकान का ताला लगा दिया गया। आरोप है कि सोमवार को इस मकान में सफाई करने के लिए पहुँचे तो कमरों के ताले टूटे हुए पाए गए और मकान से इन्वर्टर और पीतल की टोंटियां चोरी मिलीं। वहीं मकान के अंदर रखा अन्य सामान बिखरा हुआ मिला। घटना के बाद पीड़ित चंद्रेश ने मामले की जानकारी दनकौर पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। पीड़ित द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर मामले के खुलासे की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।