रबूपुरा। रिश्तेदारी स्थित एक समारोह में शामिल होकर घर रहे दम्पति के साथ गाली-गलौच व विरोध पर मारपीट, गाड़ी में तोड़-फोड़ व फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है। शोर-शराबा सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने समझा बुझा कर मामला शांत कराया। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। कस्बा के मौहल्ला राजपूताना निवासी गौरव का आरोप है कि सोमवार शाम वह गांव रौनीजा स्थित अपनी रिश्तेदारी में पत्नी नीरू व बच्चों और एक अन्य रिश्तेदार के साथ एक समारोह में शामिल होने गया था। वहां से लौटते समय गांव बाहर कुछ युवकों ने उसे रोक लिया और गाली-गलौच करने लगे। आरोप है कि विरोध करने पर उक्त ने उसके व बच्चों के साथ मारपीट करते हुए गहने व नकदी लूट लिए और फायरिंग की। उक्त ने पीड़ित की कार को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि वह अपने खेतों में पानी लगा रहा था। तभी तेजी से आई कार ने पानी का पाइप फाड़ दिया। जब उसने विरोध किया तो कार सवार आग बबूला होकर मारपीट पर उतारू हो गये। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है तथा जांचोपरान्त कार्रवाई की जायेगी।
दम्पति से मारपीट के साथ किया लूटपाट व गाड़ी में तोड़फोड़
