ग्रेटर नोएडा। दादरी विधानसभा में हुए कार्यों का लेखा-जोखा दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी, विधायक ने बताया कि दादरी विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि से 3.5 करोड़ रुपये का कार्य हो चुका है, वहीं 1 करोड़ रुपये का कार्य प्रस्तावित है। जिलापंचायत से 26 कोरड़ 2 लाख 27 हजार 890 रुपये के कार्य कराए गए। शाहबेरी मामले में पूछे गए सवाल पर विधायक ने बताया कि सरकार शक्ति के साथ ठोस कारवाई करेगी, खरीदारों ने जो निवेश किया है उनका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। आईआईटी द्वारा निर्माण किए गए बिल्डिंगों की जांच की जा रही है, सरकार अवैध बिल्डरों के खिलाफ कारवाई करेगी। उन्होंने बताया कि दादरी रुपवास बाईपास मार्ग का निर्माण केन्द्रीय कैबिनेट में पास कराकर 4 करोड़ का कार्य कराया। पाली गांव में स्कूल का निर्माण होण्डा सीएस कंपनी के सहयोग से 2 करोड़ का कराया। छपरौला-चिपियाना, गिरधरपुर, कुलेसरा, सूरजपुर, खेड़ाधर्मपुरा आदि कालोनियों में विभिन्न विकास कार्य कराए जो कभी पहले नहीं कराए गए थे। दादरी बड़पुरा पुलिया जीटी रोड़ से दादरी नोएडा रोड़ तक सड़क का पुनरनिर्माण कराया। दादरी रूपबास मार्ग का पुनः निर्माण कार्य 5 करोड़ की लागत से कराया। मुख्यमंत्री की घोषणा से सम्बंधित 5 करोड़ की लागत से विभिन्न कालोनियों मे विकास कार्य कराए गए। जातीय विवाद ग्राम मंगरोली-छपरोली में गुर्जर बनाम चौहान एवं ग्राम अच्छेजा व ग्राम बम्हेटा में गुर्जर बनाम यादव का समझौता कराया। केन्द्रीय सड़क निधि से छपरौला-दुजाना, आकिलपुर, प्यावली ताजपुर-एनटीपीसी तक मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण 24 करोड़ 97 लाख में कराया। 130 मीटर रोड़ पर ग्राम खोदना खुर्द के पास बन रहे डंपिंग ग्राउंड को मुख्यमंत्री व केन्द्रीय मंत्री व सांसद के सहयोग से शिफ्ट कराया।
दादरी को अतिक्रमण मुक्त बनाया जाएगा, जिसके लिए काम शुरु हो गया है। चिटैहरा में एक स्टेडियम बनाया जाएगा, जिसके लिए शासन से पैसा आ गया है।
दादरी में पिछड़े वर्ग के बच्चों को पढ़ने के लिए पब्लिक लाइब्रेरी बनाया जा रहा है जिसके लिए एनटीपीसी 50 लाख का सहयोग कर रही है।