ग्रेटर नोएडा। जेपी पब्लिक स्कूलए में एक दिवसीय अंतरविद्यालय प्रतियोगिता कॉनक्यूरेंस का शुभारम्भ किया गया। यह आयोजन कंप्यूटर, स्पोर्ट्स, नृत्य, गायन तथा कला वर्ग के विभिन्न आयामों में आयोजित हुआ। आयोजन का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय बॉस्केटबॉल खिलाड़ी एवं प्रोत्साहक खुशविंदर सरना, मनिका गौर डायरेक्टर, जेपी एजुकेशन,एम.पी. शर्मा वाइस प्रेसिडेन्ट, जेपी एजुकेशन, विद्यालय की प्रधानाचार्या मीता भांडुला ने दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत एवं नृत्य ने समा बांध दिया एवं सभी प्रतिभागियों को कमर कस प्रतिस्पर्धा में सम्मिलित होने का बल दिया। प्रतियोगिता में दिल्ली एनसीआर के 18 प्रतिष्ठित विद्यालयों के 450 से ज्यादा प्रतियोगियों ने 28 से अधिक प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होकर अपनी पुष्पित एवं पल्लवित प्रतिभा का प्रदर्शन बड़े उत्साह के साथ किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या मीता भांडुला ने अपने उद्घाटन संभाषण में सभी प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत किया एवं उनका उत्साहवर्धन कर मनोबल बढ़ाया। प्रथम स्थान पर जेपी पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा, दूसरे स्थान पर जीडी गोयनका स्कूल और तीसरे स्थान पर कैम्ब्रिज स्कूल ग्रेटर नोएडा रहा। प्रतियोगिता का समापन 48वें राष्ट्रीय ललित कला अकादमी पुरस्कार से सम्मानित मोहम्मद हुसैन लसकर तथा व़रूण एहलावत अंतराष्टी्या बास्केटबॉल कोच, सीबीएससी चैस आब्जर्बर विवेक त्यागी तथा दूरदर्शन की कलाकार द्वारा विभिन्न आयामों में विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी से अलंकृत कर किया गया।
दिल्ली एनसीआर के बच्चों ने अंतरविद्यालय प्रतियोगिता में लिया हिस्सा
