देश की राष्ट्रभाषा हिन्दी होनी चाहिए,हिन्दी देश में सर्वाधिक बोली जाती है -प्रो. भगवती प्रकाश,कुलपति गौतम बुद्ध विवि

देश की राष्ट्रभाषा हिन्दी होनी चाहिए,हिन्दी देश में सर्वाधिक बोली जाती है -प्रो. भगवती प्रकाश,कुलपति गौतम बुद्ध विवि

ग्रेटर नोएडा,14 सितम्बर।गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में भारतीय भाषा एवं साहित्य विभाग ने हिन्दी-दिवस ऑनलाइन समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. भगवती प्रकाश रहे। उन्होंने भाषा की उत्पत्ति, विकास एवं इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश में हिन्दी सर्वाधिक प्रयोग में लायी जाने वाली भाषा है, हमारे देश की अपनी राष्ट्रभाषा होनी चाहिए। इस कार्यक्रम में जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. श्रवण कुमार मुख्य वक्ता रहे। डॉ. श्रवण कुमार ने भारतवर्ष में हिन्दी के विकास तथा भाषिक प्ररिप्रेक्ष्य में हिन्दी के विकास में उत्पन्न होने वाले अवरोधों पर विस्तार से चर्चा की। यह कार्यक्रम गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के ऑफिशियल यू-ट्यूब पर सीधे प्रसारित हुआ। मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय की अधिष्ठाता डॉ. नीति राणा के सहयोग एवं आशिर्वाद से आयोजित हुआ। कार्यक्रम का संचालन भारतीय भाषा एवं साहित्य विभाग की प्राध्यापिका डॉ. रेनू यादव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. ओम प्रकाश ने किया।

Spread the love
RELATED ARTICLES