डॉ.एपीजे कलाम स्पोर्ट्स फेस्ट का हुआ आगाज, प्रतिभागी खिलाड़ियों में दिखा उत्सा
गेटर नोएडा,24 सितम्बर। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ की वार्षिक खेल प्रतियोगिताएं डॉ. अब्दुल कलाम स्पोर्टस फेस्ट-2019-20 का आयोजन 24 सितम्बर से 26 सितम्बर तक किया जा रहा है, जिसका आगाज मंगलवार को हुआ। जिसमें गौतमबुद्ध नगर में स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ से सम्बद्ध सभी संस्थानों के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। डॉ. अब्दुल कलाम स्पोर्टस फेस्ट-2019 के जोनल कोआर्डिनेटर डॉ. एस.के. श्रीवास्तव ने बताया कि स्पोर्टस फेस्ट में एथलेटिक्स में दौड 100 मी.,200मी., 400मी., 800मी., 1500मी., लम्बीकूद, ऊॅचीकूद, डिस्कस थ्रो, शॉटपुट, जैवेलिन, बैडमिन्टन, बास्केटबाल, चेस, खो खो, फुटबाल, टेबलटेनिस, वालीवाल एवं कबड्डी खेलों का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन प्रतिभागी खिलाडियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। पहले दिन खो-खो, वालीबाल, दौड़, बास्केट बॉल सहित विभिन्न खेलों में नॉलेज पार्क के लगभग सभी कालेजों के साथ दिल्ली एनसीआर के खिलाड़ियों जिसमें जीएल बजाज, एक्यूरेट, जीएनआईओटी, एनआईईटी, गलगोटिया कॉलेज, आईटीएस इंजी. कॉलेज, यूनाइटेड कालेज के खिलाडियों की प्रतिभा देखने को मिली। इस प्रतियोगिता में चैम्पियन खिलाड़ियों को स्टेट लेवल स्पोर्टस फेस्ट जो 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच बीबीडी इन्स्टीट्यूट लखनऊ में आयोजित किया जायेगा उसमें हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।
द्रोणाचार्य कॉलेज में डॉ.एपीजे कलाम स्पोर्ट्स फेस्ट का हुआ आगाज
