ग्रेटर नोएडा,24 दिसम्बर। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के द विज़डम ट्री स्कूल में क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य में विशेष सभा का आयोजन किया गया और बच्चों ने कैरोल गीत, नाटक, भाषण तथा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम द्वारा ईसा मसीह के जीवन पर प्रकाश डाला। इस विशेष अवसर पर पूरे विद्यालय को लाल और सफेद रंग के बैलून से सजाया गया था साथ- ही- साथ बच्चे भी सान्ता के ड्रेस में आकर पूरे माहौल को क्रिसमस के रंग में रंग दिया था। स्कूल के बच्चानें ने ‘जॉय ऑफ शेयरिंग’, ‘कार्ड मेकिंग’ और फैंसी ड्रेस कंपीटीशन जैसे कार्यक्रमों में पूरे उत्साह से हिस्सा लिया। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन के.के. श्रीवास्तव और प्रधानाध्यापिका सुनिता ए. शाही भी उपस्थित हुए और उन्होंने बच्चों को देश के बेहतर नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।
द विज़डम ट्री स्कूल में क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य में विशेष सभा
