ग्रेटर नोएडा,10 दिसम्बर। नए साल में नोएडा एयरपोर्ट के निर्माण की नींव रखे जाने की तैयारी है। ज्यूरिख कंपनी की तरफ से नोएडा एयरपोर्ट का मास्टर प्लान सबमिट किया गया है, जिसका परीक्षण करने के बाद उसे नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भेज दिया गया। वहां से करीब एक माह में मंजूरी मिलने की उम्मीद है। उसके बाद एयरपोर्ट के निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी। नियाल के मुताबिक ज्यूरिख कंपनी ने नोएडा एयरपोर्ट का खुद का मास्टर प्लान बीते सप्ताह ही सबमिट कर दिया था। मास्टर प्लान का परीक्षण करने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय भारत सरकार को भेज दिया गया है। एक माह में वहां से मंजूरी मिल सकती है। उसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उसके बाद निर्माण शुरू करने की तिथि तय की जाएगी। प्रधानमंत्री इसकी नींव रख सकते हैं। नियाल के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि ज्यूरिख कंपनी ने मास्टर प्लान में हाईस्पीड ट्रेन के स्टेशन को एयरपोर्ट टर्मिनल की परिधि में ही बनाने को तरजीह दी है। दिल्ली से बनारस के बीच हाईस्पीड ट्रेन प्रस्तावित है। इसका स्टेशन नोएडा एयरपोर्ट के पास बनना प्रस्तावित है। कंपनी ने मास्टर प्लान में एयरक्राफ्ट पार्किंग और कार्गो का भी जिक्र किया है। इसके अलावा एयरपोर्ट के पहले चरण की परिधि में ही एमआरओ (मेनटेनेंस, रिपेयर एंड ओवरहॉलिंग) सेंटर भी बनाया जाएगा। इसके अलावा 70 फीसदी घरेलू यात्रियों की बोर्डिंग के लिए एयरब्रिज बनाया जाएगा।
नए साल में प्रधानमंत्री रखेंगे एयरपोर्ट की नींव, जेवर एयरपोर्ट की आयी पहली झलक, ज्यूरिख कंपनी ने सबमिट किया मास्टर प्लान
