रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत निमार्णधीन सैक्टर के नाले में एक युवक का शव पड़ा मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त उपरान्त शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर पुलिस मामले में शिकायत मिलने पर जाचोपरान्त कार्रवाई की बात कह रही है। जानकारी अनुसार यमुना प्राधिकरण के प्रस्तावित निमार्णधीन सैक्टर 20 के नाले में मंगलवार को एक युवक का शव पड़ा मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बाहर निकाल कर पहचान का प्रयास किया तो उक्त की शिनाख्त सतीश (32)पुत्र हरपाल निवासी मिर्जापुर के रूप में हुई है। आशंका जताई है कि मृतक नशे की हालत में नाले में गिर पड़ा है और बाहर नहीं निकल पाने के चलते उसकी मृत्यु हो गई। वहीं बताया जाता है कि वह पिछले 5 दिन से घर से गायब था। जिसे परिजन तलाश कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। अगर शिकायत मिलती है जांचोपरान्त अग्रिम कार्रवाई अमल लाई जायेगी।