रबूपुरा। सरकार द्वारा निशुल्क शिक्षा प्रदान करने हेतु अलोटिड छात्र को निजी स्कूल में दाखिला नहीं दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। स्कूल संचालक की मनमानी से हताश पीड़ित ने जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। जिलाधिकारी को भेजे पत्र के अनुसार कस्बा निवासी इमरान के पुत्र सहवान को सरकार से निशुल्क शिक्षा प्रदान हेतु अलोटिड किया गया है। जिसका दाखिला कस्बे स्थित एक निजी स्कूल की कक्षा नर्सरी में होना है लेकिन आरोप है स्कूल संचालक बच्चे का दाखिला नहीं ले रहा। परिजनों के विरोध करने पर कहीं भी शिकायत करने व भुगत लेने की धमकी दे रहा है। प्रार्थी ने डीएम से अपने बच्चे का उक्त स्कूल में दाखिला कराने की गुहार लगाई है।
नियम अनुरूप स्कूल में दाखिला नहीं होने पर जिलाधिकारी से लगायी गुहार
