रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र में निमार्णधीन साइट से समान चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने बिल्डर कर्मचारी की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अनुसार गांव मिर्जापुर के पास निजी बिल्डर धु्रव इंसाटैक कम्पनी प्रस्तावित सैक्टर में निमार्ण का कार्य कर रही है। आरोप है कि बुद्धवार रात चोरों ने वहां से सैटरिंग, रिंगबाॅक्स आदि समेत हजारों रूपये का समान चोरी कर लिया है। पुलिस ने बिल्डर कर्मचारी संजय पुत्र राजवीर निवासी सलैमपुर बुलंदशहर की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।