पीजीडीएम के विद्यार्थियों ने फ्रेशर पार्टी में किया खूब मस्ती

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित आई बिजनेस इंस्टीट्यूट (आईबीआई) ग्रेटर नोएडा में पीजीडीएम बैच का स्वागत कार्यक्रम के तहत फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी फ्रेशर का पारम्परिक रुप से तैयार किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ स्वागत किया गया।

छात्रों ने एकल गायन, पैरोड़ी, नृत्य प्रदर्शन, अभिनय, इम्प्रूम्ट और अन्य सभी प्रतियोगिताओं में भाग लिया, इस दौरान सीनियर विद्यार्थियों ने अपनी कलात्मक प्रस्तुति दी। सुजीत रॉय, संस्थान के प्रबंध निदेशक ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और सभी विद्यार्थियों को शैक्षणिक सत्र से रुबरू कराते हुए आगे बढ़ने के लिए बधाई दी और एक अच्छा प्रबंधक बनने बनने के लिए प्रेरित किया। नव प्रवेशित छात्रों के स्वागत में केक काटा गया। इस अवसर पर सुजीत रॉय, प्रबंध निदेशक, डॉ. पी. शिवकुमार, संस्थान के निदेशक ने पिछले बैच के अकादमिक और खेल के प्रतिभागियों और संस्थान के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया, जो अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। इस दौरान संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

Spread the love
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *