रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र में यमुना प्राधिकरण प्रस्तावित सैक्टर के निमार्णधीन रोड़ के बीच आये प्राचीन पीर के मजार के तोडे जाने के चलते लोगों में आक्रोश फैल गया। सैकड़ो लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। मामला बिगड़ता देख अधिकारी बैकपुट पर आ गये और वहां से खिसक गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया और अधिकारियों को मौके पर बुलाकर निस्तारण का आश्वासन दिया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक क्षेत्र के गांव तिरथली व मुरादगढी के बीच यमुना प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित सैक्टर 29 में सैक्टर रोड़ का निमार्ण कार्य चल रहा है। जिसके बीच दशकों पुराना एक पीर का मजार है। आरोप है कि बुधवार को वहां पहुंचे कुछ प्राधिकरण अधिकारी एवं कर्मचारियों ने उसे गिरा दिया। इसकी सूचना आग की तरह फैल गई तथा सैकड़ो ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गये। लोगों में गुस्सा देख अधिकारी वहां से गाड़ी लेकर खिसक लिए। जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और कोतवाली प्रभारी विनीत कुमार ने लोगों को समझाते हुए शांत कराया। बकौल ग्रामीण गुरूवार को पंचायत कर अधिकारियों को मौके पर बुलाया जायेगा।