रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र में अपने घर लौट रहे युवक को गांव के लोगों द्वारा मारपीट कर की गई। आरोप है कि वारदात को अंजाम देने के बाद युवक को घंटों तक बंधक बनाये रखा। पीड़ित के पिता ने चार लोगों को नामजद करते हुए पुलिस से शिकायत की है। उधर पुलिस मामले की जानकारी से इंकार कर रही है। गांव मारहरा निवासी देवराज पुत्र प्रताप ने शिकायत की है कि रविवार शाम करीब 7 बजे उसका पुत्र मोहित घूम कर अपने घर लौट रहा था। आरोप है कि इसी दौरान गांव के चार लोगों ने उसे पकड़ लिया तथा मारपीट करते हुए जबरन अपने घर में बंधक बना लिया। युवक किसी प्रकार बंधनमुक्त होकर घर पहुंचा और समूचे घटनाक्रम की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद पीड़ित के पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं सूत्रों की मानें तो दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद है। पुलिस का कहना है कि अगर शिकायत मिलती है तों जांच कर कार्रवाई की जायेगी।