पुलवामा के शहीदों की याद में जीबीयू के छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च

ग्रेटर नोएडा,15 फरवरी। पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों की याद में गौतम बुद्ध वि.वि. के छात्रों ने रविदास छात्रावास में एक श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया, जिसमें शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पण कर एवं मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजली दी गई है। कार्यक्रम में डॉ. आसिफ़ मो. ख़ान ने अपने ओजस्वीपूर्ण वक्तव्य के साथ शहीदों को नमन किया तो वही छात्रों ने वीररस की कविताओं का पाठ कर शहीदों याद किया, साथ ही रविदास छात्रावास से सरोवर तक शांतिपूर्वक कैंडल मार्च निकाला गया। अंत में सरोवर के पास ईश्वर से शहीदों को अपने चरणों में स्थान देने एवं उनके परिवारों को इस दुःख की घड़ी में सबल प्रदान करने की प्रार्थना कर, भारत माता की जय और वन्दे मातरम् के जयघोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर  डॉ. विवेक कुमार मिश्रा, डॉ. आसिफ़ मो. ख़ान, डॉ. विमलेश कुमार एवं डॉ. प्रकाश चंद्र दिलारे के साथ अनेक छात्र एवं छात्रावास कर्मचारी शामिल हुए।

Spread the love
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *