पुलिस की कार्यशैली से परेशान होकर आर्मी जवान ने मुख्यमंत्री से की शिकायत

आर्मी जवान ने मुख्यमंत्री से की पुलिस की शिकायत
रबूपुरा। स्थानीय पुलिस द्वारा शिकायत करने गये सेना के जवान के साथ अभ्रदता व मारपीट करने के मामले में अब पीड़ित जवान ने एसएसपी से शिकायत के बाद मुख्यमंत्री एवं डीजीपी को ट्वीट कर पुलिस के रवैये की शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित जवान का कहना है कि उसे पुलिस की कार्यशैली के काफी आहात पहंची है। एक तरफ सरकार देश की सुरक्षा में लगी सेना का हौंसला अफजाई करती है तो वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस जवानों के साथ अभ्रदता व प्रताड़ित करने में कोई कसर नहीं छोड़ती। पुलिस द्वारा जवानों के साथ अभ्रदता करने का यह कोई पहला मामला नहीं है पूर्व में भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। गौरतलब है कि गांव आछेपुर निवासी विष्णु पुत्र रोहतास ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए स्थानीय पुलिस पर आरोप लगाया है कि इंडियन आर्मी का जवान है तथा पाकिस्तान बार्डर पर पूंछ रजौरी में तैनाती है। इन दिनों वह छुट्टी आया हुआ है। जवान अपने भाई द्वारा एक मामले में की गई शिकायत के सम्बंध में जानकारी करने कोतवाली पहुंचा तो कोतवाली प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने गाली-गलौच की और मारपीट करते हुए घंटो तक जवान को हवालात में बंद कर दिया। पीड़ित ने एक मुंशी पर भी हवालात से निकाल कर मारपीट कर झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर जबरन समझौता पत्र पर हस्ताक्षर कराने का आरोप लगाया है। उधर गांव मुरादगढी निवासी प्रवीन ने भी स्थानीय पुलिस पर अभ्रदता करने का आरोप लगाया है। बकौल पीड़ित वह अरूणाचल प्रदेश में तैनात है तथा छुट्टी पर अपने गांव में है। आरोप है कि रविवार रबूपुरा से गांव लौटते समय कोवताली पुलिस ने चैकिंग के नाम पर उसे रोक लिया और परिचय देने के बावजूद भी गाली-गलौच करते हुए जमकर अभ्रदता की। जवान का कहना है कि उसने अपने अधिकारियों को घटना से अवगत करा दिया है तथा अब पुलिस के आला अधिकारियों से शिकायत की जायेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *