ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट में पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्टे सोसाइटी में करवाचौथ मेले का आयोजन किया गया, जिसके लिए सोसाइटी को सजाया गया। मेले को बच्चों,महिलाओं और पुरूषों की जरूरत और सहूलियत को ध्यान में रख कर लगाया गया जिसमें सभी उम्र के लोगों के लिये मनोरंजन के साधन मौजूद थे। महिलाओं के लिये इस मौके पर मेहेंदी और शॉपिंग को ध्यान में रखा गया था, जिसके लिए दुकानों में अलग-अलग तरीके की वस्तुओं का संग्रहण किया गया था। करवाचौथ के मौके पर सुबह से मेले में लोगों को भीड़ मौजूद रही जिसमें महिलाओं के साथ पुरुष भी मौजूद रहे। इस मौके पर पुरूष अपनी पत्नियों के लिए खास तौफे खरीदने के लिए मेले में उपस्थित रहें। दीवाली के नजदीक होने से मेले को काफी नायाब तरीके के सजाया गया है। मेले में इस समय लोगों के द्वारा काफी खरीददारी की गई। कंपनी का इस प्रकार के आयोजनों को कराने का उद्देश्य सोसाइटी में खुशियों के माहौल को और भी खुशनुमा बनाये रखना है जिसके लिए सोसाइटी में बच्चों के लिए झूले और अन्य खेलने के वस्तओं का इंतेज़ाम किया गया था।