प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70वें जन्मदिवस पर भाजपा युवामोर्चा ने लगाया रक्तदान शिविर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70वें जन्मदिवस पर भाजपा युवामोर्चा ने लगाया रक्तदान शिविर

ग्रेटर नोएडा,14 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिवस को भाजपा ने सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय लिया है, जो की पूरे देश में 14 से 20 सितम्बर तक चलेगा। भारतीय जनता युवा मोर्चा गौतमबुद्ध नगर में बड़ी संख्या में “रक्त व प्लाज्मा दान” शिविर का आयोजन अल्फ़ा-1 सामुदायिक केंद्र में किया गया, जिसमें युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अन्नू पंडित ने अपना रक्त दान देकर इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उनके साथ ही युवा मोर्चा के 82 कार्यकर्ताओं ने अपना रक्त दान दिया। अन्नू पंडित का कहना हैं कि रक्तदान कर के हम एक व्यक्ति की ज़िंदगी बचा सकते हैं, इससे बड़ा पुण्य का कार्य और कुछ नही हैं। देश के प्रधानमंत्री के सपनों के भारत में हम युवा भी अपनी हिस्सेदारी दर्ज करा रहे हैं। जिला अध्यक्ष विजय भाटी प्रदेश मंत्री भाजयुमो सत्येंद्र नागर, जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज, मनोज गर्ग, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजत विकल, भाजपा मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य सामुदायिक केंद्र में पहुंच कर युवा मोर्चा के पदाधिकारियों का उत्साह वर्धन किया,जिला महामंत्री मोनू गर्ग के साथ युवा मोर्चा के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love