ग्रेटर नोएडा। उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश नेतत्व के आवहान पर शिक्षक महासंघ के बैनर गुरुवार को विकास भवन सूरजपुर से जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर पर प्रेरणा एप्प व पुरानी पेंशन बहाली लम्बित 12 मांगो के विरोध में एक विशाल मसाल जुलूस निकाला गया। मसाल जुलूस में जनपद के सैकड़ो अध्यापकों ने सम्मलित होकर एकता का प्रदर्शन किया। मसाल जुलूस का नेतत्व जिलाध्यक्ष मेघराज भाटी ने किया एवं जुलूस के संयोजक माध्यमिक संघ के जिलाध्यक्ष धनीराम नागर रहे। कार्यक्रम में संरक्षक अशोक शर्मा, जिलाउपाध्यक्ष बलराम नागर, ज्योतिमर्य पांडे, गजन भाटी, अमर भाटी,दीवान सिंह,ब्रिजेशपाल सिंह, जिला संगठन मंत्री विनोद सिंह, सतीश पीलवान,मुनीश चौधरी, सतीश नागर दनकौर ब्लाकध्यक्ष प्रवीण शर्मा, ब्लाक उपाध्यक्ष प्रदीप आर्य , नीतू पाठक, पारुल उपाध्याय, प्रगति शर्मा, कविता मालिक,दादरी ब्लाकध्यक्ष रवि भाटी एव ब्लाकमंत्री वेद गौतम,कुलदीप नागर, जगवीर शर्मा, रामगोपाल सिंह, कमरू निशा,जेवर ब्लाकमंत्री रैदास कुमार, जूनियर शिक्षक संघ की जिला सयोंजक रजनी यादव,एव सह संयोजक प्रवीण अत्रि, ब्लाकध्यक्ष जूनियर कपिल नागर, माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव परमानंद शर्मा, आदि उपस्थित रहे।