ग्रेटर नोएडा। फॉक्सवैगन इंडिया ने ऑटो एक्सपो 2020 में प्रेस के दूसरे दिन अपनी तकनीकी ताकत का अनावरण किया। इस ब्राण्ड ने भारतीय बाजार के लिये फॉक्सवैगन के अनूठे मॉड्यूलर इलेक्ट्रिक ड्राइव मैट्रिक्स (एमईबी) पर आधारित एक संपूर्ण इलेक्ट्रिक वाहन ID. CROZZ का प्रदर्शन किया। इसके अलावा फॉक्सवैगन की प्रतीक और विश्व-विख्यात TSI टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन रेस पोलो के माध्यम से किया गया। यह कारलाइन फॉक्सवैगन मोटरस्पोर्ट वन मेक सीरीज में दिखाई देगी। अनावरण के इस अवसर पर फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स के निदेशक श्री स्टीफन नैप ने कहा, ‘‘हम ID. CROZZ और रेस पोलो के माध्यम से भारतीय ग्राहकों के लिये अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन करते हुए फॉक्सवैगन में अत्यंत गर्वान्वित हैं। यह दोनों फॉक्सवैगन की नई और खोजपरक प्रौद्योगिकी की प्रतीक हैं, जो सेफ्टी, बिल्ड क्वालिटी और ड्राइविंग के मजेदार अनुभव के फॉक्सवैगन के डीएनए की प्रस्तुति जारी रखेंगी।’’
फॉक्सवैगन विश्वभर में संपूर्ण इलेक्ट्रिक उत्पाद सूची ID. फैमिली का निर्माण कर इलेक्ट्रिक वाहनों का अग्रणी प्रदाता बनना चाहता है। ID. का अर्थ ‘आइडेंटिटी’ और ‘आइकॉनिक डिजाइन’ से है और यह एमईबी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के निदेशक स्टीफन नैप ने कहा, ‘‘ID. CROZZ इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास में फॉक्सवैगन की क्षमताओं का सच्चा प्रतिनिधित्व करती है। एक कंपनी के तौर पर हम साल 2015 के पेरिस क्लाइमेट एग्रीमेन्ट के लिये प्रतिबद्ध हैं और वर्ष 2050 तक पूरी तरह से कार्बन न्यूट्रल ब्रांड बनना चाहते हैं।’’
नैप ने आगे कहा, ‘‘फॉक्सवैगन ग्रुप विश्वभर में इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास में 33 बिलियन यूरो का निवेश कर रहा है, जिसका लगभग एक तिहाई निवेश फॉक्सवैगन ब्राण्ड द्वारा किया जा रहा है। ID. मॉडल फैमिली में विभिन्न वर्गों के वाहनों की श्रृंखला है, जोकि हाल ही में प्रस्तुत ID.3 से शुरु होकर ID. स्पेस विज़न तक जाती है। ऐसी विस्तृत इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ फॉक्सवैगन केवल करोड़पतियों को नहीं, बल्कि करोड़ों लोगों को सेवा प्रदान करेगा।’’
CROZZ में फोर-डोर कूप और स्पोर्ट्स यूटिलिटी का मिश्रण है। यह स्पोर्टी, संवादपरक डिजाइन वाली, शून्य-उत्सर्जन वाली, हरफनमौला, पूरी तरह इलेक्ट्रिक ड्राइव वाली है और 225 kW पावर देती है। इस कार की अधिकतम गति 180 कि.मी./घंटा (km/h) है और इसकी बैटरी को एक बार चार्ज करने पर यह 500 किलोमीटर (एनईडीसी) चल सकती है। ID. CROZZ का डिजाइन लैंग्वेज स्पष्ट और शक्तिशाली है और यह दिखने में स्टाइलिश है। जगमगाते पैनोरैमिक रूफ में मूवेबल लाइट इसकी नई विशेषता है, जो भीतर और बाहर अच्छा प्रकाश देती है। यह कार कॉम्पैक्ट, लेकिन खूब जगह वाली है, जिसका श्रेय लोचशील एमईबी प्लेटफॉर्म को जाता है।
रेस पोलो को 1.8 लीटर, 4 सिलिंडर TSI इंजिन से शक्ति मिलती है, जो 230 HP का पीक पावर देता है (पुश टू पास एक्टिव) और 3200-4600 RPM पर 320 NM टॉर्क पैदा करता है। इसके अलावा, शक्तिशाली इंजिन में 6-स्पीड वाला सीक्वेंशियल गियरबॉक्स है, जिसका स्लिप डिफरेंशियल सीमित है। यह कार तेजी से गियर बदलने के लिये इलेक्ट्रॉनिक शिफ्ट एक्युएटर का उपयोग करती है और इसके सेफ्टी फीचर्स गियर बदलते समय ड्राइवर की सुरक्षा करते हैं। यह कार मोटरस्पोर्ट सेफ्टी सिस्टम्स के अंतर्राष्ट्रीय मानकों का पालन करती है और ड्राइविंग का बेजोड़ अनुभव देती है।