ग्रेटर नोएडा। फॉक्सवैगन इंडिया ने ऑटो एक्सपो 2020 में अपना सबसे बड़ा एसयूवी ऑफेंसिव का अनावरण किया, बढ़ते एसयूवी सेग्मेंट्स में इस उत्पाद श्रृंखला की भागीदारी होगी जिसमें ग्राहकों की दिलचस्पी तेजी से बढ़ रही है। इस ब्रांड ने अपनी नई एसयूवी फैमिली को पेश किया। ऑटो एक्सपो 2020 में फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के डायरेक्टर, स्टीफन नैप ने कहा कि भारत में फॉक्सवैगन की एसयूवी फैमिली के प्रीमियर के साथ यह ब्रांच। हमारी एसयूवी रेंज अगले दो वर्षों में ग्राहकों के प्रत्येक वर्ग की ज़रूरतें पूरी करेंगे। हम 2020 की पहली छमाही में ही टिगुआन ऑलस्पेस और टी-रॉक लांच करेगी और इसके साथ ग्राहकों को ब्रांड फॉक्सवैगन के ढेरों विकल्प उपलब्ध होंगे। फॉक्सवैगन इंडिया ने ऑटो एक्सपो में टिगुआन ऑलस्पेस और टी-रॉक की प्री-बुकिंग आरम्भ होने की घोषणा की। टिगुआन दुनिया भर में सबसे कामयाब कार है। 150 देशों में इसकी 3.5 यूनिट्स बिक चुकी हैं।