फोर्टिस अस्पताल ने ‘स्वस्थ गाँव, खुशहाल गाँव’ पहल के तहत हेल्थ कैम्प आयोजित

ग्रेटर नोएडा,16 अक्टूबर। गौतम बुद्ध नगर जिले में स्वास्थ्य सेवा देने में अग्रणी, फोर्टिस अस्पताल, नोएडा ने इस रविवार को ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में पूर्व माध्यमिक विद्यालय, रोही, जेवर में मल्टी-स्पेशलिटी हेल्थ कैम्प का आयोजन किया। जिला प्रशासन और अस्पताल के बीच हालही में हुए समझौता की ‘स्वस्थ गाँव, खुशहाल गाँव’ पहल के तहत आयोजित होने वाला यह पहला कैम्प है। कैम्प का उद्घाटन गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी बी.एन.सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुराग और फोर्टिस हॉस्पिटल,  नोएडा के जोनल डायरेक्टर हरदीप सिंह भी उपस्थित थे। 628 से अधिक ग्रामीणों ने इस पहले मल्टी-स्पेशलिटी हेल्थ कैम्प में हिस्सा लिया, जहाँ उन्हें चिकित्सा परामर्श और स्वास्थ्य जागरूकता से जुड़ी जानकारियां दी गईं। ऑन्कोलॉजी, बालरोग, पल्मोनोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, यूरोलॉजी, स्त्रीरोग, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, इंटरनल मेडिसिन, रूमेटोलॉजी और फिजियोथेरेपी के डॉक्टरों ने मरीज़ों की जांच की। कई मरीज़ों की पैपस्मीयर, मैमोग्राफी, यूरिकएसिड, हेपेटाइटिस बी और सी, बोन मिनरल डेंसिटी, पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट आदि जांच भी की गई। इस कार्यक्रम के तहतआयोजित किए जाने वाला यह पहला कैम्प था। फोर्टिस हॉस्पिटल, नोएडा के ज़ोनल डायरेक्टर, हरदीप सिंह ने कहा, “गौतम बुद्ध नगर जिले के जिला प्रशासन के साथ हमारे समझौते के बाद हमने जेवर में अपने पहले मल्टी-स्पेशलिटी हेल्थ कैम्प का आयोजन किया। ग्रामीणों ने बहुत से विषयों जैसे ऑन्कोलॉजी, न्यूरोलॉजी आदि के विशेषज्ञों की सलाह का फायदा उठाया। कैम्प में बड़ी संख्या में आए मरीज़ों को देखकर मुझे विश्वास है कि ‘स्वस्थ गाँव, खुशहाल गाँव’  की यह पहल स्वस्थ भारत बनाने के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम साबित होगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *