बकाया बिजली बिल वसूली के लिए विभाग ने लगाया कैम्प

बकाया बिजली बिल वसूली के लिए विभाग ने लगाया कैम्प

रबूपुरा। रविवार को विधुत कर्मचारियों ने बकाया बिल वसूली के लिये गांव मेहंदीपुर में कैम्प आयोजित किया। जिसमें लाखों रुपये की वसूली के साथ ही दर्जनों बकायादारों के कनेक्शन काटे गए। कर्मचारियों का दावा है कि आगे भी कैम्प आयोजन निरन्तर जारी रहेगा। रबूपुरा विधुत उपकेंद्र राजस्व प्रभारी सतेन्द्र चौहान ने बताया कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में विद्युत बिल बकाया है। जिसके चलते विभागीय अधिकारियों के निर्देशन में वसूली के लिए अभियान शुरू किया गया है। रविवार को गांव मेहंदीपुर में कैम्प लगाकर 2 लाख रुपए की वसूली की गई तथा 40 बकायादारों के संयोजन विच्छेद किये गए। अब निरन्तर किसी न किसी गांव में बिल वसूली के लिये कैम्प लगाया जायेगा। इस दौरान एसडीओ प्रेम शंकर, राजकुमार, जेईभट्टा, ब्रजकिशोर जेई रबूपुरा, नीरज गुप्ता जेई दनकौर, पवन कुमार, ब्रजेश नागर आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Spread the love