ग्रेटर नोएडा,8 मई। एपीजे इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने ऑनलाइन कक्षाओं में कक्षा नर्सरी से लेकर पांचवी तक के सभी बच्चों ने मदर्स डे मनाया और अपनी माताओं को विभिन्न प्रकार के कार्ड बनाएं तथा उनकी माताओं ने अपने बच्चों के लिए रंग बिरंगे कार्यक्रम भी ऑनलाइन ही प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम को देखकर बहुत अच्छा लगा ऐसा सोचा भी नहीं था कि ऑनलाइन होने के बावजूद हम मदर्स डे इस प्रकार से मना सकेंगे। आज के दौर में कठिन परिस्थितियां होते हुए भी एपीजे स्कूल के नन्हे मुन्ने अपनी गतिविधियों से सभी को लुभा रहे हैं।