रबूपुरा। वर्षों से अपने मकान में अकेले रह रहे बुर्जुग की बीती रात संदिग्ध परस्थिति में मौत हो गई। उनका शव कमरे में गमछे से फंदा लगा हुआ मिला। सूचना पर पहंुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर विभिन्न प्रकार की चर्चाएं है तथा ग्रामीणों ने हत्या किये जाने की आशंका जताई है। उधर पुलिस का कहना है कि मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। सभी बिंदुओं के दृष्टिगत जांचोपरान्त कार्रवाई की जायेगी। जानकारी अनुसार कस्बा के मौहल्ला मीणा ठाकुरान निवासी तिलक सिंह की पत्नी की करीब 28 वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी तथा वह अपनी पुत्री के साथ रह कर गुजर बसर कर रहे थे लेकिन कुछ साल बाद उनकी पुत्री की भी संदिग्ध परस्थिति में मौत हो गई। तब से तिलक अपने घर में अकेले रह कर अपनी खेती का कार्य कर गुजारा कर रहे थे। बताया जाता है कि सोमवार रात उनकी संदिग्ध परस्थिति में मौत हो गई। मंगलवार सुबह वहां से गुजर रहे लोगों ने दरवाजा खुला एवं समान तितर-वितर देखा तो इसकी जानकारी अन्य लोगों को दी। मौके पर पहंुचे लोगों ने देखा की कमरे में वह मृत पड़े हैं और गले में गमछे से फंदा लगा है। ग्रामीणों ने बुजुर्ग की हत्या किये जाने की आशंका जताई है। कहीं सम्पत्ति तो नहीं मौत का कारणः- वैसे तो बुर्जुग अभी संदिग्ध लग रही है बगैर जांच कुछ कह पाना सम्ंभव नहीं है लेकिन मृतक के कोई संतान नहीं होना तथा लाखों की जायदाद थी। चंद दिन पूर्व मृतक ने करीब 12 लाख रूपये की जमीन भी बेची थी। ग्रामीणों के मुताबिक उक्त की किसी से रंजिश नहीं थी तथा अति मिलनसार व्यवहार था। समस्त पहलुओं के देखते हुए लगता है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि बुर्जुग की सम्पत्ति ही उसकी मौत का कारण बनी हो।