रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र के गांव कलूपुरा में विधुत लाइन के केवल में अचानक आग लगने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि की गनीमत रही कि कोई इसकी चपेट में नही आया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है। बकौल ग्रामीण गांव में आबादी के ऊपर से गुजर रही लाइन जर्जर हो चुकी है। कई बार हाईटेंशन लाइन के तार टूट कर गिरे हैं और हादसा होते-होते बचा है। अनेकों बार विभागीय अधिकारियों को समस्या से अवगत कराने के बावजूद भी निस्तारण नहीं हो सका है। आरोप है शायद विभाग को किसी बड़े हादसे का इंतजार है।
बिजली के तार में लगी आग, ग्रामीणों में मचा हड़कंप
