रबूपुरा। करीब दो माह पूर्व हाईटेंशन लाईन पर फाल्ट दुरूस्त करते समय संविदाकर्मी के झुलस जाने के मामले में पुलिस ने ठेकेदार व दो विद्युत अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांचोपरान्त कार्रवाई की जायेगी। पुलिस अनुसार गांव दूगली निवासी अशोक पुत्र राजपाल ने शिकायत की है कि उसका भाई श्यौराज रबूपुरा विद्युत उपकेंद्र पर बतौर संविदाकर्मी तैनात है। गत 28 जुलाई को वह भाईपुर गांव के पास हाईटेंशन लाईन में फाल्ट ठीक कर रहा था। इसी दौरान किसी ने आपूर्ति चालू कर दी जिससे वह करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। घायल को गम्भीर हालत में नोएडा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस समय विभागीय अधीक्षण अभियंता, उपखंड़ अधिकारी व ठेकेदार ने उपचार आदि के लिए आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया था। लेकिन आरोप है कि पहले तो वह आर्थिक मदद जल्द दिलाने का बहाना कर टरकाते रहे और अब इंकार कर रहे हैं। पीड़ित ने जब उनसे बातचीत की तो उसके साथ गाली-गलौच व अभ्रदता करते हुए उसे भगा दिया। साथ ही पीड़ित को भुगत लेने की धमकी दी जा रही है।
बिजली ठीक करते समय झुलसे संविदाकर्मी के मामले में अधिकारी समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
